In Delhi's Shahdara area last night, a cylinder exploded in a heart-wrenching accident, in which four people have died. While one person has been injured. Who has been admitted to the hospital. The incident is from the floor market area of Shahdara.
दिल्ली (Delhi Fire) के शाहदरा इलाके में बीती रात को एक सिलेंडर फटने (Delhi Cylinder Blast ) से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, इसमें चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना शाहदरा के फर्श बाजार इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में भीषण आग लग गई.
#DelhiFire #DelhiCylinderBlast #DelhiPolice